Sonali Phogat Case: गोवा पुलिस आज हिसार के फ्लैट के साथ तीन जगहों की करेगी जांच
ABP News Bureau | 31 Aug 2022 01:26 PM (IST)
सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच के लिए पहुंची गोवा पुलिस आज सोनाली फोगाट के फार्महाउस और दो फ्लैट की जांच करने जाएगी. हिसार में सोनाली के फार्महाउस और फ्लैट की जांच करेगी गोवा पुलिस और उसके बाद गुरुग्राम में सोनाली के एक और फ्लैट में जांच के लिए जाएगी.