Solar Eclipse: Surya Grahan पर Prateek Bhatt और Swami Vedbhuti की तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 06:22 PM (IST)
टीवी चर्चा में नेपाल में हुए सत्ता परिवर्तन के तरीके पर बात हुई. एक वक्ता ने इसे बाहरी शक्तियों का हस्तक्षेप बताया और कहा कि इससे देश 50 साल पीछे चला गया है. पूर्व प्रधानमंत्री की बुजुर्ग पत्नी को जलाए जाने का भी जिक्र हुआ. इसके बाद चर्चा का मुख्य विषय सूर्य ग्रहण पर केंद्रित हो गया. एक वक्ता ने कहा कि 'सूर्य है शरीर में आत्मा' और ऋग्वेद का हवाला देते हुए सूर्य को ग्रहों का अधिपति बताया. उन्होंने अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगने और राहु-केतु के कुप्रभाव की बात की. वहीं, दूसरे वक्ता ने इसे केवल एक खगोलीय घटना बताया और कहा कि हर महीने अमावस्या आती है, लेकिन हर बार सूर्य ग्रहण नहीं लगता. उन्होंने ग्रहण के वैज्ञानिक पहलुओं पर जोर दिया और लोगों को डराने के बजाय तथ्यों पर बात करने की अपील की. बहस में विज्ञान और ज्योतिष के बीच गहरा मतभेद सामने आया.