Railway ट्रैक के नीचे से बही मिट्टी, आर-पार पानी का तेज बहाव
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Sep 2024 02:45 PM (IST)
ABP News: तेलंगाना के महबूबाबाद से बड़ी खबर. भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भरा. केसमुद्रम-महबूबाबाद के बीच भरा पानी. ट्रैक के आर-पार पानी का तेज बहाव . पानी के कारण विजयवाड़ा से वारंगल, और दिल्ली से विजयवाड़ा तक की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, करीमनगर, पेड्डापल्ली, जयशंकर भूपलपल्ली और मुलुगु शामिल हैं, जिसमें भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भारी बारिश के कारण कई नाले उफान पर हैं और राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.