Social Media Post: वडोदरा-गोधरा में बवाल, Police बल तैनात, शांति बहाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 11:06 AM (IST)
वडोदरा के जूनी घड़ी इलाके में देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया. इस पोस्ट से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई फोर व्हीलर और टू व्हीलर्स के कांच तोड़े गए. तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वडोदरा की जॉइंट पुलिस कमिश्नर लीना पाटिल भी घटनास्थल पर मौजूद थीं. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है और पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है. यह मामला गोधरा में भी सामने आया, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के चलते चौकी नंबर चार पर तोड़फोड़ हुई. त्यौहारों के माहौल में ऐसी घटनाएं पहले भी गणपति के समय सामने आई थीं.