Snake Bite Murder: मौत के 'पार्सल' और जहरीली सजन का डबल गेम! | Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 11:50 PM (IST)
फिरोजाबाद में एक महिला शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को पति सुनील की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, शशि ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने ऑनलाइन जहर का पार्सल मंगवाया और दो बार सुनील के खाने में मिलाया। पहली बार सुनील बच गया, लेकिन दूसरी बार जहर की अधिक मात्रा से उसकी मौत हो गई। परिजनों को सामान्य मौत लगी, लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ। दूसरी घटना नैनीताल के हल्द्वानी में सामने आई, जहां बिजनेसमैन अंकित चौहान की मौत सांप के जहर से हुई। पुलिस जांच में पता चला कि अंकित की प्रेमिका माही ने अपने नए प्रेमी दीप और एक सपेरे रमेश नाथ के साथ मिलकर अंकित की हत्या की साजिश रची थी। माही ने अंकित को शराब पिलाई और फिर कार में सपेरे से सांप से डसवा दिया। माही ने अंकित की मौत के बाद कहा, "सॉरी डार्लिंग, मेरी मोहब्बत में तुम्हें मरना ही था।" दोनों मामलों में पुलिस ने कॉल डिटेल्स और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।