Smriti Irani Interview: केजरीवाल के बाहर आने से हरियाणा चुनाव पर कितना असर, स्मृति ईरानी से जानिए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Sep 2024 01:49 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के स्मृति ईरानी ने कहा, "दिल्ली के इतिहास में पहली बार सीएम जेल में और जेल से बाहर आते हैं बेल पर, लेकिन जो चार्जेस हैं उनके ऊपर हैं, उससे बरी नहीं होते हैं तो यह जश्न के विषय नहीं है. मुझे ऐसा भी लगता है कि जिन विषयों के आधार पर एजेंसी ने इन पर केस किए हैं उन विषयों पर कोर्ट के माध्यम से जो तथ्य जनता के बीच आए हैं वो चौंका देने वाले हैं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जब देश की राजनीति में आए तो एक एक्टिविस्ट बनकर आए थे और उन्होंने स्वच्छ राजनीति का वादा किया था."