Smart Meter: MP में बिजली बिल का 'झटका', Meerut में Surgery से मौत, Moradabad में Poster विवाद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 06:54 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर एक ग्राहक को पनीर टिक्का रोल की जगह अंडा रोल मिला। शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने क्लाउड किचन से नमूने लिए और स्विगी को नोटिस भेजा। क्लाउड किचन ने माफी मांगी है। मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल दो से तीन गुना बढ़ने की शिकायतें सामने आ रही हैं। 18 लाख मीटर लगाए जा चुके हैं, और कई घरों में बिल ₹10,000 से ₹27,000 तक आ रहे हैं, जिससे लोग सड़कों पर उतर आए हैं और बिजली विभाग के दफ्तरों में लंबी कतारें लगी हैं। समय पर भुगतान न होने पर कनेक्शन तुरंत काट दिए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला की मोटापे की सर्जरी के बाद मौत हो गई। परिवार ने न्यूटिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला एक राजनीतिक नेता के परिवार से संबंधित थी। परिवार ने ₹3,70,000 के पैकेज का दावा किया है। अस्पताल ने सर्जरी को प्रोटोकॉल के अनुसार बताया है, और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मुरादाबाद में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें हिंदुओं को मुस्लिम विक्रेताओं से मोमोज़, पास्ता, चाउमीन, बर्गर जैसी चीजें न खाने की चेतावनी दी गई है, यह कहते हुए कि इससे धर्म भ्रष्ट होगा। इन पोस्टरों के पीछे कौन है, यह स्पष्ट नहीं है।