Smart City Failure: Delhi, Patna, Jaipur में मौत का 'करंट', सिस्टम पर सवाल! Weather Update
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jul 2025 09:58 PM (IST)
देश में स्मार्ट सिटी के दावों की हकीकत सामने आई है। चार राज्यों की राजधानी दिल्ली, पटना, भोपाल और जयपुर में बारिश के बाद जलभराव और हादसों ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जयपुर में RAS Aspirant Vikas कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह पानी से भरे रास्ते पर स्ट्रीट लाइट के पोल के पास से गुजर रहे थे तभी यह घटना हुई। उनका शव कई घंटे तक पानी में तैरता रहा। इस घटना के लिए जयपुर नगर निगम, जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी और बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया गया है। एक पिता ने कहा, "एक बाप पर क्या बीतती हैं? जब उसका बड़ा बेटा हैं वो इस प्रकार काल हो जाता हैं।" दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में भारी बारिश के बाद 172 बिजली के खंभे गिर गए। आगरा में भी 15 जुलाई को करंट लगने से एक छात्र की मौत हुई थी। मुंबई और भिवंडी में गड्ढों के कारण युवकों की जान गई है। स्मार्ट सिटी की परिभाषा के अनुसार, ऐसे शहरों में आधुनिक रहन-सहन, अच्छी परिवहन, बिजली, पानी की सुविधाएं, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। लेकिन इन शहरों की मौजूदा स्थिति स्मार्ट सिटी के वादों से अलग है।