Vijay Shah विवाद मामले में SIT ने SC में सौंपी रिपोर्ट, थोड़ी देर में होगी सुनवाई | Sofiya Qureshi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 05:42 PM (IST)
मंत्री विजय शाह से संबंधित मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने अपनी पहली स्थिति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दी है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को उनके बयान के लिए फटकार लगाई थी और कहा था कि एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए वे इस तरह कैसे बोल सकते हैं और उन्होंने पद की गरिमा का ख्याल नहीं किया। SIT की रिपोर्ट जमा होने के बाद मामले में जल्द सुनवाई होनी है।