Sir Controversy: अवैध बांग्लादेशियों के पास 'डुअल सिटीजनशिप'! | Bengal SIR | Mamata Banerjee
लेकिन आलोचनाओं से इतर चुनाव आयोग का काम पूरी रफ्तार से जारी है..तस्वीरें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की हैं..जहा बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर दस्तक दे रहे हैं..मतदाताओं में फॉर्म बांट रहे हैं..फॉर्म भरवाने के बाद जांच-पड़ताल कर उसे अपलोड रहे हैं..पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों मतदाता सूची का शुद्धिकरण ही सबसे बड़ा मुद्दा है । टीएमसी इसे बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली कवायद बता रही है । ममता बनर्जी कभी पूरी प्रक्रिया को रोकने की मांग कर रही हैं तो कभी चुनाव आयोग पर नए-नए आरोप लगा रही हैं । आज भी उन्होंने आरोपों के 2 नए बम फोड़े हैं । इन आरोपों में कितना है दम? और कैसे अब बंगाल में BLO को भी बवाल का मोहरा बनाया जा रहा है? इस रिपोर्ट में देखिए । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरा दम लगाकर बंगाल में SIR का विरोध कर रही हैं । लेकिन बंगाल में SIR कितना जरूरी है..इसकी तस्वीरें बांग्लादेश बॉर्डर से सामने आ रही हैं..जहांं अवैध बांग्लादेशियों का जमावड़ा लगा है..लेकिन ये प्रक्रिया जरूरी क्यों है..इसका खुलासा हमारी ये रिपोर्ट करेगी..जिसमें एबीपी न्यूज़ की टीम ने एक ऐसे बांग्लादेशी को ट्रैक किया है..जिसके पास बांग्लादेश और भारत..दोनों का वोटर कार्ड है...देखिये..हमारी ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...