SIR Controversy: West Bengal में 'फर्जी वोटर' छुपाए जा रहे?, 2200 बूथों के रिकॉर्ड से खुली पोल! |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Dec 2025 11:41 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में चल रही है SIR की प्रक्रिया पर भी उठे सवाल!! अब तक भरे गए फार्म में 2200 से ज्यादा ऐसे बूथ रहे हैं जहां पर एक भी मृतक, डुप्लीकेट या डबल वोट, या ट्रांसफर वोट वाले मतदाता की जानकारी सामने नहीं आई है.. ( जो की मुमकिन नहीं लगता ) चुनाव आयोग के संज्ञान में जब ये मामला आया तो बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब माँगा है.. ( क्योंकि यह तर्कसंगत नहीं दिख रहा ) इन 2200 बूथों के अलावा करीब 5600 बूथ ऐसे रहे हैं जहाँ पर मृत, डुप्लीकेट या डबल वोट, या ट्रांसफर वोट वाले मतदाता की संख्या 1 से 10 के बीच ही मिली है... चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस बात मामले की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है..