SIR Controversy: एक और BLO की मौत...क्या है सच्चाई? | Rajasthan | Akhilesh Yadav
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Nov 2025 10:30 PM (IST)
राजस्थान में एक और बूथ लेवल ऑफिसर की मौत की खबर सामने आई है... धौलपुर में अनुज गर्ग की कल देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. अनुज के परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया... जहां इलाज के दौरान अनुज का निधन हो गया... इससे पहले बीएलओ अनुज गर्ग रात एक बजे SIR से जुड़ा काम कर रहे थे...तभी उन्हें अचानक बैचेनी हुई...उन्होंने सीने में दर्द की भी शिकायत की थी...ऐसे में अनुज के परिवार वाले SIR के दबाव को उनकी मौत का कारण बता रहे हैं. हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी. अनुज गर्ग के घर में मातम पसरा है.