JDU में शामिल हुए Shyam Rajak, कुछ दिनों पहले ही RJD से दिया था इस्तीफा । Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Sep 2024 04:54 PM (IST)
Shyam Rajak News: आरजेडी से इस्तीफे के बाद श्याम रजक ने जेडीयू में शामिल होने की बात कही थी. वहीं, रविवार को प्रदेश कार्यालय में श्याम रजक जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे अब नीतीश कुमार के साथ काम करना है. नीतीश कुमार उन लोगों के लिए काम करते हैं जो आखिरी पायदान पर खड़े हैं. नीतीश कुमार के साथ जुड़कर लोगों की अपेक्षाओं को आकांक्षाओं में बदलना है. वहीं, एक बार फिर श्याम रजक ने कहा कि कुछ लोग मोहरे चल रहे थे और मैं रिश्तेदारी निभा रहा था क्योंकि मुझे शतरंज नहीं आता. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी को सोचना है कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं? मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है.