Shree Ram Mandir Ayodhya : हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे CM Yogi , जानिए कैसी हैं तैयारियां ?
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 09:50 AM (IST)
राम मंदिर में बुधवार को गर्भगृह निर्माण कार्य शुरू होगा. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, सचिव चंपत राय समेत 250 साधु-संत, राजनैतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. पहले पत्थर के स्थापित होने के बाद 2023 दिसम्बर तक गर्भ गृह का काम पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि 2024 की जनवरी में मकर संक्रांति के दिन रामलला अपने मंदिर में स्थापित हो जाए.