Shraddha Case : 50 सवालों से होगा आफताब का सामना, क्या Narco Test में कबूलेगा सच ?
ABP News Bureau | 21 Nov 2022 10:50 AM (IST)
Delhi Police Shraddha Murder Case: दिल्ली में श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या के बारे में अधिक जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की एक जांच टीम ने रविवार को मुंबई में एक कुरियर कंपनी के मालिक गोविंद यादव से पूछताछ की. इसी कुरियर कंपनी ने श्रद्धा के प्रेमी और कथित हत्यारे आफताब का कुछ 'घरेलू सामान' मुंबई से दिल्ली पहुंचाया था. पूछताछ में कंपनी के मालिक ने कहा कि आफताब ने इस साल जून में उसकी कंपनी के माध्यम से दिल्ली के एक पते पर 20,000 रुपये में "घरेलू सामान जिसमें फ्रिज, बर्तन और कपड़े शामिल हैं" की एक खेप भेजी थी.