Corona virus छुपाने वालों के लिए क्या भारत को इटली मॉडल अपनानाना चाहिए?
ABP News Bureau | 15 Mar 2020 08:36 AM (IST)
नागपुर में चार कोरोना संदिग्ध इलाज के दौरान भाग निकले बाद में इनमें से तीन लौट आए. हालांकि इस दौरान प्रशासन सकते में आ गया. इसे देखकर मांगी का जा रही है कि भारत को भी इटली मॉडल अपनानाना चाहिए, आखिर क्या है इटली मॉडल देखें ये रिपोर्ट.