Mumbai University Elections में Shivsena (UBT) का दबादबा..युवा सेना ने दर्ज की बड़ी जीत | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Sep 2024 12:41 PM (IST)
ABP News: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने बीजेपी को जोर का झटका दिया है। मुंबई यूनिवर्सिटी के चुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) की युवा सेना का दबदबा देखने को मिला है। -आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में युवा सेना ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया - युवासेना के उम्मीदवारों को आरक्षित वर्ग की 5 सीटों समेत सभी 10 सीटों पर धमाकेदार जीत मिली -चुनाव में 10 सीटों पर कुल 28 उम्मीदवार खड़े हुए थे -इसमें शिवसेना यूबीटी से जुड़ी युवा सेना और एबीवीपी ने सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे - तो वहीं छात्र भारती ने 4 और आज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक उम्मीदवार खड़ा किया था।