संभल में शिव शक्ति प्रकट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Dec 2024 11:34 PM (IST)
यूपी स्थित संभल में साल 1978 के दंगे के बाद से ही बंद मंदिर के खोले जाने के बाद उससे सटे घर में अवैध अतिक्रमण पाया गया है. इसकी जानकारी एडिशनल एसपी श्रीष चंद ने दी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए एडिशनल एसपी ने मंदिर से सटे हुए मतीन अहमद के मकान की पड़ताल और ब्योरा लेने पर कहा कि मकान मालिक ने बताया कि मकान में अतिरिक्त निर्माण बनाया गया है, और वो निर्माण कल से हटाना शुरू कर देंगे. जितने आस पास के लोग हैं उनकी जानकारी के आधार पर पड़ताल की जा रही है. मंदिर के पीछे का भवन नहीं था बल्कि खाली जमीन थी.. और किस संदर्भ में निर्माण हुआ है उसकी जांच की जा रही है.