Dhananjay Munde विवाद पर Shinde गुट की नेता Manisha Kayande बोलीं- वो खुद ही फैसला ले लेते तो... | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Mar 2025 11:39 AM (IST)
महाराष्ट्र के खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर एक बार फिर हलचल तेज है. बीती रात अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक की है. सीएम फडणवीस खुद अजित पवार के घर गए थे. इस बैठक में अजित पवार के साथ साथ धनंजय मुंडे, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी मौजूद थे. धनंजय मुंडे इसलिए विवादों में हैं क्योंकि एक सरपंच की हत्या के केस में धनंजय मुंडे का करीबी आरोपी है.