Shinde गुट के सांसद Prataprav Jadhav का दावा- Uddhav गुट के सांसद-विधायक हमारे संपर्क में हैं
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 12 Jun 2024 11:44 AM (IST)
Maharashtra Politics: शिंदे गुट के सांसद और मंत्री प्रतापराव जाधव ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है. जाधव दावा कर रहे हैं कि उद्धव गुट के सांसद उनके संपर्क में हैं. जाधव ने कहा कि जिस दिन उद्धव गुट के चार से पांच सांसद खुलकर सामने आ जाएंगे उन्हें शिंदे गुट अपने साथ ले लेगा. प्रतापराव जाधव का दावा शिवसेना गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने दावा किया कि, "उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं. हमारे नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ये कल कहा था कि लोग संपर्क में हैं. आपको ये समझ में आना चाहिए की संजय राउत रोज सवेरे आकर कहते हैं कि ये सरकार अस्थिर है, आठ दिनों में गिरेगी, 15 दिनों में गिरेगी... इसका मतलब ये है कि उनके जो अशांत सांसद हैं उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे दरबाजे उनके लिए खुले हए हैं."