Shilpa Shetty Questioned: 60 करोड़ धोखाधड़ी मामले में 5 घंटे हुई शिल्पा शेट्टी से पूछताछ
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 12:54 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की है। यह पूछताछ एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई। शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनसे बिजनेस बढ़ाने के नाम पर 60 करोड़ रुपये लिए थे। उन्हें 12% सालाना ब्याज के साथ पैसे लौटाने का वादा किया गया था। यह पैसे बेस्ट डी एल टी वि कंपनी के नाम पर लिए गए थे, जिसमें शिल्पा शेट्टी डायरेक्टर थीं। बाद में कंपनी को दिवालिया बताकर शिल्पा ने इस्तीफा दे दिया। आरोप है कि उधार लिए गए पैसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किए गए। इस मामले में राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन उनके या राज कुंद्रा के संबंध के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।