Shikhar Sammelan 2024: BJP राज में कितना बदला Uttar Pradesh? CM Yogi से सुनिए... | ABP News | UP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Oct 2024 10:45 AM (IST)
ABP Shikhar Sammelan 2024 : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ आपके लिए लाया है विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन.एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि साढ़े सात पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था. पहले हालत बहुत ही खराब थी. आज तस्वीर बदली हुई है. साढ़े सात पहले और साढ़े सात बाद, इसकी पहचान बदली है. सात साल में यूपी दंगा और आराजकता से मुक्त हुआ है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अगर कोई कानून को ठेंगा दिखाएगा तो उसी तरह कानून भी अपराधी की गर्दन दबोचेगा. आज यूपी दुर्दांत माफियाओं से मुक्त है.