Shefali Jariwala News: 'मोबाइल में शेफाली का नाम..', फूट-फूटकर रोते दिखे हिंदुस्तानी भाऊ | Breaking
एबीपी न्यूज़ | 28 Jun 2025 09:20 PM (IST)
अब बात कांटा लगा गाने और बिग बॉस के जरिए फेम बटोरने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाल की...जिनकी मौत लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है....एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत आज की सबसे बड़ी मिस्ट्री बन गई है.. शेफाली जरीवाला की उम्र महज 42 साल थी...बताया जा रहा है कि कल यानी 27 जून की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई.. लेकिन मौत की वजह हार्ट अटैक ही है.. य़े अभी साफ नहीं है..पुलिस इस मामले की जांच कर रही है...शेफाली के डॉक्टरों की तरफ से एंटी एजिंग के लिए दवाई लेने और मिर्गी के भी इलाज की बात सामने आई है...