Sharmishtha Panoly: शर्मिष्ठा पनोली का सोशल मीडिया पोस्ट बना सबसे बड़ी मुसीबत,जानिए कैसे पहुंची जेल
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 02:31 PM (IST)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Sharmishtha Panoly की Gurgaon से West Bengal Police द्वारा कथित आपत्तिजनक बयान के लिए गिरफ्तारी के बाद बंगाल में राजनीतिक भूचाल आ गया है और इस पर नए खुलासे हो रहे हैं। Sharmishtha के खिलाफ़ शिकायत करने वाले Wajahat Khan, जो Rashidi Foundation का सदस्य बताया जाता है, पर अब खुद Hindu देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगा है, जिसके चलते Advocate Vineet Jindal ने Delhi Police में शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे प्रकरण में अब यह महत्वपूर्ण सवाल उठ रहा है कि, "आखिर जब Sharmishtha Panoly और Wajahat मतलब शिकायत करता दोनों ही धार्मिक भावनाओं भड़काने के जिम्मेदार हैं...तो फिर कार्रवाई सिर्फ Sharmishtha पर क्यों?"