Shani Gochar 2025: सूर्य ग्रहण के बाद करें ये उपाय, मिलते सकते हैं शुभ परिणाम | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Mar 2025 02:49 PM (IST)
थाइलैंड और म्यांमार में आखिर इतना बड़ा भूकंप क्यों आया... वो भी तब जब शनि कल राशि परिवर्तन कर रहा है... कुंभ से मीन में जाने वाला है... और पाप ग्रहों के साथ मिलकर एक खतरनाक योग बनाने वाला है... 25 मार्च से एबीपी न्यूज बड़े बड़े ज्योतिषियों के साथ इस पर चर्चा कर रहा है... हम समझने की कोशिश में हैं कि क्या शनि की वजह से पूरी दुनिया में कुछ बड़ा होने वाल है क्या... क्या थाइलैंड और म्यांमार में आया भूकंप सिर्फ आहट मात्र है ?