World Cup 2023 : अफ्रीका के खिलाफ भी शमी का जारी रहेगा जलवा | Ind vs Sa
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Nov 2023 02:12 PM (IST)
वर्ल्ड कप 2023 में आज (5 नवंबर) टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में गेंदबाज हावी रहे हैं. फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स दोनों को लगभग बराबर मदद मिली है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह रहने की उम्मीद है.