Shahrukh Khan Death Threat: शाहरुख खान को धमकी देने वाले Faizan की आज होगी कोर्ट में पेशी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2024 11:07 AM (IST)
ABP News: शाहरुख खान को फिरौती और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची हुई है। रायपुर में मुंबई पुलिस और रायपुर साइबर टीम ने मिलकर आरोपी फैजान को हिरासत में लिया और थाने में पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और मामले के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने फैजान को नोटिस भी दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शाहरुख खान को फिरौती की रकम मांगते हुए धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही अधिक जानकारी साझा कर सकती है।