Shahdara Double Murder: दिवाली के दिन डबल मर्डर से दहशत, नाबालिग ने रची थी हत्या की साजिश | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Nov 2024 12:08 PM (IST)
दिल्ली डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा..नाबालिग ही हत्या का मास्टरमाइंड- सूत्र..स्कूटी सवार नाबालिग ने दी थी सुपारी-सूत्र...नाबालिग ने ही शूटर को टारगेट की जानकारी दी थी..आरोपी ने 17 दिन पहले हत्या की प्लानिंग की थी..2-3 दिन से आकाश की हत्या की कोशिश- सूत्र..नाबालिग आरोपी पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी सूत्रों के मुताबिक आकाश जिसकी फायरिंग में मौत हुई उसके खिलाफ हत्या की कोशिश गैंबलिंग और मारपीट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज है आकाश के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज थे....सूत्रों का यह भी कहना है कि आकाश के भाई योगेश के खिलाफ कुल 14 मामले दिल्ली पुलिस के अलग-अलग थानों में दर्ज है इसमें गैंबलिंग एक्ट की धारा भी शामिल है...