भारत से बातचीत के लिए फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 May 2025 11:50 AM (IST)
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में जो देखने को मिला, उसने दुनिया के सामने पाकिस्तान सरकार और लश्कर ए तैयबा के आपसी गठजोड़ की तस्वीर को पूरी तरह साफ कर दिया. यह कोई आरोप नहीं था, बल्कि कैमरे में कैद हुईं वह तस्वीरें थीं, जहां पाकिस्तान सरकार के बड़े मंत्री और स्पीकर, आतंक के सबसे खतरनाक चेहरों के साथ मंच साझा कर रहे थे.
पाकिस्तान के खाद्य मंत्री मलिक रशीद अहमद खान और पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक मोहम्मद अहमद ख़ान, जो शहबाज़ शरीफ और मरियम नवाज के करीबी माने जाते हैं, लश्कर के मंच पर आतंकी अमीर हमजा और सैफुल्लाह कसूरी के साथ बैठे थे. इनकी तस्वीरें और वीडियो, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की छवि को गहराई से प्रभावित कर रहे हैं.