Sansani: Delhi के Baba Chaitanyanand का घिनौना खेल, PMO ID और लड़कियों का शोषण! | Sexual Harassment Scandal
एबीपी न्यूज़ | 06 Oct 2025 12:02 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को आगरा से गिरफ्तार किया है। उस पर दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। जांच में सामने आया है कि बाबा लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए फर्जी पीएमओ पहचान पत्र, फर्जी डिग्रियां और नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल करता था। वह छात्राओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करता था और लड़कियों को लुभाने के लिए अपनी 'लेडी ब्रिगेड' का सहारा लेता था। पुलिस को बाबा के मोबाइल से अश्लील चैट मिली हैं, जिनमें एक चैट में लिखा है, "दुबई के किसी शेक को नाइट पार्टनर की जरूरत है। कोई लड़की मिल सकती है क्या?" बाबा पर छात्राओं को अच्छे प्लेसमेंट का लालच देने और उनसे आपत्तिजनक सवाल पूछने का भी आरोप है। उसके आश्रम से अश्लील सामग्री भी बरामद हुई है। बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पटियाला हाउस कोर्ट 8 अक्टूबर को उसकी अर्जी पर सुनवाई करेगा।