Shankaracharya के समर्थन में महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा समेत कई संत तापेंगे धूनि| Avimukteshwaranand
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jan 2026 12:15 PM (IST)
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के धरने का आज 10वां दिन है--वहीं उनके पक्ष में महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा समेत कई संत आज हठ योग करने वाले हैं--शंकराचार्य के शिविर के बाहर ही कई संत धूनि तापेंगे--जो हठ योग का प्रतीक मानी जाती है--