नए संसद से ज्यादा चर्चा में है सेंगोल, जानिए इसपर PM Modi ने क्या कहा और विपक्ष क्या कह रहा
ABP News Bureau | 29 May 2023 08:04 AM (IST)
कल देश को लोकतंत्र का नया मंदिर मिला... और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ सदन में राजदंड की स्थापना की... तो इसी के साथ 75 साल पुराना इतिहास जीवंत हो गया... लेकिन ये मौका भी सियासत से बच नहीं सका... देश के सबसे अनुभवी और बुजुर्ग राजनेताओं में शामिल शरद पवार ने कार्यक्रम का हिस्सा न बनने पर खुशी का इज़हार किया... कांग्रेस को कार्यक्रम में राजतिलक नज़र आया... तो आरजेडी से संसद के नए भवन की तुलना ताबूत से करके रही सही कसर निकाल दी.