Self-immolation attempt: डिप्टी CM Ajit Pawar के काफिले के सामने हंगामा, 2 युवक हिरासत में
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 12:30 PM (IST)
महाराष्ट्र में Deputy CM Ajit Pawar के काफिले के सामने उस वक्त बड़ा हंगामा हुआ जब दो युवक आत्मदाह का प्रयास करने लगे। इन युवकों ने अपने हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें पकड़ रखी थीं और अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने की धमकी दे रहे थे। युवकों का आरोप है कि स्थानीय Gram Panchayat भ्रष्टाचार में लिप्त है और उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। युवकों की माने तो "उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।" इस घटना से काफिले में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया। Deputy CM की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आत्मदाह का प्रयास कर रहे दोनों युवकों को रोका। पुलिस ने उन्हें फौरन हिरासत में ले लिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना Maharashtra में कानून व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े करती है।