Seedha Sawal: लोकसभा में OBC वोट किसके साथ रहते हैं देखिए ग्राफिक्स के जरिये
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Nov 2023 08:33 PM (IST)
जातीय जनगणना की मांग के बीच राममंदिर उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम भले एक इतेफाक हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे मंडल बनाम कमंडल पार्ट-2 कहा जा रहा है. इसकी 2 वजहें भी हैं. पहला, राममंदिर का उद्घाटन लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके मुख्य अतिथि हैं.