Protem Speaker को लेकर विपक्ष के विरोध पर वरिष्ठ पत्रकार क्या कह रहे, देखिए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jun 2024 12:21 PM (IST)
Parliament Session 2024 : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून, 2024) को शुरू हो गया है. संसद शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर सोमवार (24 जून, 2024) को शपथ ली. बीजेपी सांसद और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) से शुरू हो गया है. लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद सोमवार सुबह संसद परिसर में जुटे.