PM Modi के कटरा दौरे से पहले Jammu Kashmir में सुरक्षा कड़ी, जगह-जगह पुलिस बल तैनात
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Jun 2025 11:22 AM (IST)
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) कटरा (Katra) और श्रीनगर (Srinagar) के बीच दौड़ने के लिए तैयार है, जिससे यात्रा का समय कम होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आराम का नया मानक स्थापित होगा. यह रेल लिंक परियोजना इस बात का प्रतीक है कि पिछले 11 वर्षों में क्षेत्र का रेलवे नेटवर्क कितना आगे बढ़ गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रगति को चिह्नित करने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का दौरा करेंगे. वह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही चिनाब पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और अंजी में भारत के पहले केबल रेल पुल का उद्घाटन करेंगे.