जुलाई के महीने में झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान, आखिर क्या है इसकी वजह?
ABP News Bureau | 02 Jul 2021 11:08 AM (IST)
राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में हालात गर्मी से खराब है. दिल्ली में पारा लगातार बढ़ रहा है और कोरोना महामारी के बीच इंसानी जिंदगी गर्मी की दोहरी मार झेल रही है. दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1 जुलाई 1931 में दिल्ली का पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली के इतिहास में चौथा सबसे गर्म जुलाई का दिन भी कल ही था.