SCO Terrorism: देश में 'बारिश' का कहर, 'पाकिस्तान' को 'आतंकवाद' पर भारत का करारा जवाब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 10:10 AM (IST)
जम्मू में तवी नदी में फंसे एक शख्स को SDRF ने डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला. देश के 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं हल्द्वानी में कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. SCO बैठक में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खरी-खरी सुनाई, कहा, 'यह अनिवार्य है कि जो लोग आतंकवाद को अपने संकीर्ण और स्वार्थी उद्देश्यों के लिए प्रायोजित, पोषित और उपयोग करते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. कुछ देशों ने सीमा पार आतंकवाद को नीति के एक साधन के रूप में इस्तेमाल किया और आतंकवादियों को आश्रय प्रदान किया. ऐसे दोहरे मापदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.'