SCO शिखर बैठक: समरकंद में PM Modi के भव्य स्वागत की तैयारी । Special Bulletin
ABP News Bureau | 15 Sep 2022 03:09 PM (IST)
SCO शिखर बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान जाएंगे. सम्मेलन में आतंकवाद से निपटने पर बात होगी..इसके अलावा पीएम रुस के राष्ट्रपति पुतिन और उज्बेगिस्तान के राष्ट्रपति से मिलेंगे. पुतिन और चीन के राष्ट्रपति पहले ही शी जिनपिन पहले ही समरकंद पहुंच चुके हैं..