SCO Summit: PM Modi, Putin, Jinping की 'तिकड़ी' से America बेचैन! World News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Sep 2025 10:54 PM (IST)
चीन के तियानजीन शहर में आयोजित SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात ने वैश्विक कूटनीति में एक नई तस्वीर पेश की है। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत और तस्वीरें सामने आईं, जिसे 'नए वर्ल्ड ऑर्डर' की आहट माना जा रहा है। अमेरिका की बेचैनी भी इस दौरान साफ दिखी। प्रधानमंत्री मोदी ने SCO के मंच से आतंकवाद के खिलाफ भारत का मजबूत पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद पर कोई भी डबल स्टैंडर्ड स्वीकार्य नहीं होगा। भारत ने संप्रभुता से रत्ती भर भी समझौता न करने का संदेश दिया और कनेक्टिविटी हब बनाने पर जोर देते हुए ईरान के चाबहार पोर्ट का जिक्र किया। SCO के साझा बयान में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई, जिस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को भी दस्तखत करने पड़े। समिट में शाहबाज शरीफ को नजरअंदाज किया गया, जिससे पाकिस्तान की कूटनीतिक हार हुई। भारत, रूस और चीन की बढ़ती नजदीकी से अमेरिका में चिंता देखी गई।