School Violence: स्कूलों में खूनी खेल! छात्र क्यों उठा रहे हथियार?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Aug 2025 10:02 PM (IST)
भारत के स्कूलों में बढ़ती हिंसा चिंता का विषय बन गई है। अहमदाबाद में एक छात्र ने दसवीं क्लास में ही पढ़ने वाले दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद शहर में प्रदर्शन हुए। आरोपी छात्र और उसके दोस्त के बीच की चैट सामने आई, जिसमें आरोपी ने बताया कि उसने चाकू इसलिए मारा क्योंकि दूसरा छात्र उसे "क्या कर लेगा तू?" कह रहा था। इस घटना के बाद भी आरोपी को कोई पछतावा नहीं था। इसी तरह की एक और घटना उत्तराखंड के काशीपुर में सामने आई, जहाँ नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने शिक्षक को गोली मार दी। गाजीपुर के एक स्कूल में भी छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी हुई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। ये घटनाएं देश के स्कूलों में छात्रों के हिंसक व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाती हैं। शिक्षकों और अभिभावकों में आक्रोश है। विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के व्यवहार पर ध्यान देना और उनसे बातचीत करना बेहद ज़रूरी है।