School Chale Hum Phir Se: BJP नेता Ashish Sood की कहानी उन्हीं की जुबानी
shubhamsc | 19 Jan 2020 02:28 PM (IST)
इस कार्यक्रम में हम आपको ले कर जाते हैं नेताओं के बचपन के दिनों में. आपके नेता जी किस स्कूल से शिक्षा ली है. कल हमने आपको दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के स्कूल के दिनों की कहानी दिखाई थी. आज बारी है बीजेपी नेता आशीष सूद की. तो सुनिए नेताजी के स्कूल के दिनों की कहानी उन्हीं की जुबानी.