Kathua News: Kathua में School Bus पलटी, 7 बच्चे घायल, राहत कार्य जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 11:22 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक स्कूल बस पलट गई है। इस हादसे में बस में सवार सात बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ज्यादातर बच्चे प्राइमरी कक्षाओं के हैं। तस्वीरों में देखा गया कि कुछ बच्चे लंगड़ा कर चल रहे थे, जबकि कुछ को चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ रही थी। कुछ बच्चों के घुटनों में चोटें आई हैं। उन्हें गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। यह आज की दो बड़ी खबरों में से एक है, जिसमें मासूम बच्चे प्रभावित हुए हैं। दूसरी घटना राजस्थान के झालावाड़ में हुई, जहाँ एक स्कूल की छत ढह गई और उसकी चपेट में भी मासूम बच्चे आए।