SC Rebukes Rahul Gandhi: China जमीन पर SC का सवाल, 'सच्चे भारतीय' टिप्पणी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Aug 2025 12:30 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने Rahul Gandhi की China द्वारा जमीन हड़पने के आरोपों पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। कोर्ट ने Rahul Gandhi से पूछा कि क्या उनके पास इन आरोपों के समर्थन में कोई दस्तावेज है और वे किस आधार पर ये आरोप लगा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि 'आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसा नहीं कह सकते।' यह टिप्पणी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि Rahul Gandhi सियासत के मैदान में एक बार नहीं, कई बार इस तरीके के आरोप लगा चुके हैं। अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ये जो ऑब्जर्वेशन और टिप्पणियां सामने आई हैं, इस पर कहीं न कहीं नसीहत भी है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से साफ कहा गया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बिना पुख्ता सबूत के बयान नहीं देने चाहिए। कोर्ट ने आरोपों की सत्यता पर सवाल उठाते हुए प्रमाणिकता पर जोर दिया है और उनसे सबूत पेश करने को कहा है।