Bank Robbery: SBI ब्रांच से 2 करोड़ Gold, 8 लाख Cash चोरी! ताले खुले मिले
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Sep 2025 12:10 PM (IST)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की महानंदा नगर ब्रांच में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने बैंक से ₹2,00,00,000 के सोने के जेवर और ₹8,00,000 से अधिक नकदी चुरा ली। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोर बड़े बैग में जेवरात और नकदी ले जाते हुए दिखाई दिए, हालांकि किसी भी चोर का चेहरा साफ नजर नहीं आया। बैंक प्रबंधन को चोरी की सूचना तब मिली जब सफाईकर्मी बैंक पहुंचे। हैरानी की बात यह है कि चोर ताला तोड़कर नहीं, बल्कि ताला खोलकर बैंक में दाखिल हुए। एक बयान के अनुसार, "चाहे बैंक का मेन गेट हो, चाहे अंदर का जहाँ लॉकर हो, वहाँ का ताला खुला हुआ है। सभी ताले खोल कर यहाँ से Gold की चोरी की गई है।" पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह घटना बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।