Sawan 2025: Mahakal, Kashi Vishwanath में भक्तों का सैलाब, कांवड़ यात्रा शुरू!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 07:14 AM (IST)
आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस दौरान भगवान शिव की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल की आरती से पहले स्नान और दुधाभिषेक किया गया. इसके बाद भस्म आरती की प्रक्रिया हुई. देश भर के मंदिरों में 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' की गूंज सुनाई दे रही है. भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में दिखाई दे रही है. उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में देर रात से ही भक्त दर्शन के लिए कतार में खड़े थे. मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा है. पंडितों ने सावन के पहले दिन बाबा की भस्म आरती की. लंबी कतारों में भक्त जल और बेलपत्र लिए आगे बढ़ रहे हैं. सावन के पहले दिन बाबा के दर्शन को शुभ माना जाता है. देश भर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन के लिए कांवड़िए आज अलग-अलग जगहों से कांवड़ यात्रा निकालेंगे. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ है. गौरीशंकर मंदिर की मान्यता है कि सावन के पहले दिन दर्शन से पारिवारिक कष्ट दूर होते हैं. कहा जाता है कि जिस पर महाकाल की कृपा होती है, उसका काल भी कुछ बिगाड़ नहीं पाता.