Saugat-e-Modi : रमजान पर मुंबई के स्कूली बच्चों को मिली सौगात-ए-मोदी किट | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Mar 2025 04:57 PM (IST)
Hindi News: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है.. मुंबई के साकीनाका में ईद से पहले रमजान महीनें में स्कूली बच्चों को ईद का किट दिया जा रहा है। किट में तरह-तरह के सामाग्री है जो की ईद में बनाए जाते है जैसे कि सेवइयां ,शकर, घी जो की बच्चे अपने परिवार वालों के पास ले जायेंगे और ईद मनाएंगे . बच्चों के चेहरे पर किट को लेकर खुशी झलक रही है और ये उनके परिवार वालो के लिए मददगार भी होने वाला है .