Sanjay Singh Bail: जमानत की राशि से लेकर पासपोर्ट जमा करने तक इन शर्तों पर हुई संजय सिंह की जमानत
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 03 Apr 2024 06:10 PM (IST)
चार मुख्य बिंदु हैं पहला जमानत की राशि को लेकर है 2 लाख जमानत की राशि तय की गई है वह जमा हो चुका है. दूसरा वह देश के बाहर नहीं जा सकते और तीसरा आपको अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा. चौथा उनको यह कहा गया है कि अगर आप दिल्ली के कहीं बाहर जाते हैं तो इसकी सूचना वह जांच अधिकारी को देनी पड़ेगी.