Sanjay Shirsat Video: 'बैग' पर बवाल, Aditya Thackeray का 'नशे' वाला वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 04:58 PM (IST)
महाराष्ट्र के मंत्री संजय सिरसाट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे अपने बेडरूम में कपड़े उतारकर बैठे दिख रहे हैं और उनके पास एक बैग भी दिख रहा है. संजय सिरसाट ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वे यात्रा करके आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका कुत्ता भी उनके साथ था और किसी ने बैग वहां छोड़ दिया होगा. इस वीडियो को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने संजय सिरसाट पर तीखा हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने कहा, 'फिर तो यह जांच होनी चाहिए कि आखिरकार को नशे कौन से कर रहे हैं?' गणेश ठाकुर ने बताया कि यह वीडियो संजय सिरसाट के औरंगाबाद/संभाजीनगर स्थित घर के बेडरूम का है. उन्होंने यह भी कहा कि संजय सिरसाट का बचाव कमजोर दिख रहा है और यह मामला विधानसभा सत्र में और गरमाएगा. विपक्ष लगातार संजय सिरसाट के इस्तीफे की मांग कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काले धन के खिलाफ रुख को देखते हुए बीजेपी और शिंदे सरकार के लिए यह स्थिति मुश्किल भरी है. संजय सिरसाट को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने की बात भी सामने आई है, जिसे लेकर राजनीतिक रणनीति के तहत निशाना बनाने की चर्चा है. संजय गायकवाड़ के ऑडियो वायरल और उन पर दर्ज हुए केस का भी जिक्र हुआ है. प्रियंका चतुर्वेदी भी इस मामले पर अपनी बात रख रही हैं.