Sandeshkhali: 10 दिन की पुलिस रिमांड में Sheikh ... संदेशखाली के मुख्य आरोपी से CID करेगी पूछताछ
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Mar 2024 05:26 PM (IST)
News: संदेशखाली हिंसा और यौन उत्पीड़न का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है...उससे CID की टीम पूछताछ करेगी...बीजेपी ने पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग की है...